
मुजफ्फरपुर के कांटी थाना अंतर्गत पानापुर करियात ओपी क्षेत्र मे आज सुबह एक व्यक्ति की लाश मिलने के बाद सनसनी मच गया. खबर फैलते ही मौके पर सैकड़ों लोग जुट गए और सभी आक्रोषित हो गए. सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। युवक की हत्या गोली मारकर की गई है. मृत युवक की पहचान मोहम्मद निजाम के रूप में हुई है। जो स्थानीय निवासी ही था.
मिली जानकारी के अनुसार निजाम की पत्नी रिहाना खातून हाल में ही हुए पंचायत चुनाव में कांटी के हरचंदा पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ी थी। चुनाव में उनकी हार हो गई थी। पुलिस का कहना है कि घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। प्रथम दृष्टया चुनावी रंजिश की बात सामने आई है। इधर घटना से आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत करने की कवायद चल रही है। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जायेगा। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा परिजनों व ग्रामीणों के लिखित शिकायत और जांच के अनुसार कारवाई की जाएगी दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।