मुजफ्फरपुर सरैया थाना क्षेत्र के बतरौलिया गांव के समीप एनएच 722 पर बुधवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने बाइक सवार रेल कर्मी से लूटपाट का प्रयास किया। सारण जिले के गरखा थाना क्षेत्र के रघुपुर निवासी सत्यनारायण राय के पुत्र कमलेश राय अपनी बाइक से कांटी रेलवे स्टेशन ड्यूटी के लिए जा रहे थे। इसी दौरान रेल कर्मी को अपराधियों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची सरैया पुलिस में घायल रेलकर्मी को इलाज के लिए सीएचसी सरैया पहुंचाया और मामले की सूचना उनके परिजनों को दी। सीएचसी के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेलकर्मी को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है। हालांकि, सूचना के बाद पहुंचे परिजन कमलेश की हालत को देखकर इलाज के लिए पटना के निजी अस्पताल ले गए है।
कमलेश अपने घर से बाइक से कांटी रेलवे स्टेशन ड्यूटी के लिए जा रहे थे। बतरौलिया गांव के समीप रेवा रोड एनएच 722 पर अज्ञात अपराधियों ने रेलकर्मी के साथ लूटपाट का प्रयास किया। विरोध करने पर अपराधियों ने चाकू से हमला कर दिया। इससे रेलकर्मी के हाथ की नस कट गई और खून गिरने लगा।। हालांकि, जैकेट पहने होने के कारण पेट व सीना पर चाकू के बार का असर नहीं हुआ। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया की घटना की सूचना मिलने के बाद घायल रेलकर्मी को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया। अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।
Comments