top of page
ei1WQ9V34771.jpg
  • Sweet City Muzaffarpur

BREAKING NEWS मुजफ्फरपुर में पुलिस गस्ती वाहन ने वृद्ध को रौंदा, ग्रामीणों देररात तक जमकर काटा बवाल




सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के बनघारा में सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत हो गई। इसके खिलाफ लोगों ने जमकर हंगामा किया। वहीं, बनघारा व करचौलिया में सड़क जाम कर दिया। इससे मुजफ्फरपुर- शिवहर मुख्य मार्ग में वाहनों की लंबी कतार लग गई। लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर आगजनी भी की। बताया जाता है कि भगवान छपड़ा निवासी 74 वर्षीय प्रहलाद साह 74 फेरी कर दीपावली का सामान बेचते थे। सामान बेचकर बनघारा से घर की तरफ साइकिल से जा रहे थे। इसी बीच बनघारा पोखर के सामने पुलिस वाहन ने रौंद दिया जिससे उनकी मौत हो गई। लोगों का कहना था कि दुर्घटना पुलिस की गाड़ी से हुई है। वहीं, पुलिस इससे इन्कार कर रही है। इधर, मृतक के स्वजनों ने ऐसा आवेदन नहीं दिया है। लोगों के आक्रोश के बीच सीओ रामजपी पासवान व थानाध्यक्ष शमीम अख्तर घटनास्थल पर पहुंचे और मुआवजा भुगतान का आश्वासन देकर लोगों को शात कराया। जाम शाम सात बजे से लेकर रात दस बजे तक रहा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है।

0 comments

Comments


bottom of page