- Sweet City Muzaffarpur
BREAKING NEWS मुजफ्फरपुर युवक ने अपने दो बच्चों की हत्या करने के बाद खुद को भी खत्म कर लिया, घटनास्थ

BREAKING NEWS मुजफ्फरपुर युवक ने अपने दो बच्चों की हत्या करने के बाद खुद को भी खत्म कर लिया, घटनास्थल से सुसाइड बरामद
मुजफ्फरपुर,के गायघाट से एक बड़ी खबर आ रही है। बेनिबाद ओपी के बलहा गांव में एक युवक ने अपने दो बच्चों की हत्या करने के बाद खुद को भी खत्म कर लिया। कहा जा रहा है कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें युवक ने घटना की वजह पत्नी व ससुरालवालों की प्रताड़ना बताया है। घटना के बाद से स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई है।
बेनिबाद ओपी के बलहा गांव निवासी रघुवंश राय के पुत्र दीपक ने बीती रात अपने दो बच्चों की हत्या कर दी। इसके बाद खुद को भी खत्म कर लिया। उसने मरने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा है। जिसमें उसने लिखा कि कैसे उसकी पत्नी हमेशा प्रताड़ित करती है। इसमें महिला के मायके के लोग भी उसका साथ देते हैं। इससे परेशान होकर वह यह कदम उठाने जा रहा है। घटना के समय दीपक की पत्नी अपने मायके में थी।