top of page
ei1WQ9V34771.jpg
Ali Haider

BREAKING NEWS PM मोदी का ट्विटर अकॉउंट हुआ हैक


सरकार ने ट्विटर हैक की जांच के लिए खास टीम लगा दी है. यह टीम लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के जरिए हैकर्स का पता लगाने का काम करेगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर हैंडल रविवार को कुछ समय के लिए हैक कर लिया गया. यही नहीं इस हैंडल से एक ट्वीट किया गया कि भारत ने ‘‘बिटकॉइन को आधिकारिक रूप से कानूनी मान्यता दे दी है. इस खबर ट्वीट के बाद लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चा होने लगी. इसके बाद में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सफाई दी. पीएमओ की ओर से कहा गया कि ट्विटर के समक्ष मामला उठाने के बाद अकाउंट को फिलहाल सुरक्षित कर लिया गया है

ट्विटर का बयान

मामले को लेकर ट्विटर ने बयान जारी किया है. ट्विटर की ओर से कहा गया कि जैसे ही हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अकाउंट में सेंध लगने की जानकारी मिली हम तुरंत सक्रिय हो गये. हमारी अबतक की जांच से जो बात सामने आई है उसके अनुसार इस समय तक किसी अन्य अकाउंट के प्रभावित होने के कोई संकेत नहीं मिले हैं. ट्विटर प्रवक्ता ने बयान जारी करके कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ बातचीत के लिए हमारी सेवाएं 24 घंटे, सातों दिन खुली हैं. हमें जैसे ही मामले की जानकारी दी गई, हमारी टीम ने हैक किये अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए जरूरी कदम उठाने का काम किया.अकाउंट के हैक रहने के दौरान साझा किये गये किसी भी ट्वीट को नजरअंदाज किया जाए.

हैक करने के बाद क्‍या किया गया ट्वीट

हैक करने के बाद पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल से यह भी दावा किया गया कि भारत ने आधिकारिक तौर पर 500 बीटीसी खरीद लिए हैं और उन्हें अपने निवासियों के बीच वितरित कर रहा है और इस संबंध में एक लिंक साझा किया गया. कई यूजर ने इसके बाद कहा कि अकाउंट हैक हो गया है.

0 comments

Comments


bottom of page