top of page
ei1WQ9V34771.jpg
Sweet City Muzaffarpur

कृषि बिल के विरोध और देश के किसानों के आंदोलन के समर्थन में आज जारी है भारत बंद



कृषि बिल के विरोध और देश के किसानों के आंदोलन के समर्थन में

आज जारी है भारत बंद

राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता ने बताया की मुजफ्फरपुर जिले के चप्पे चप्पे में राष्ट्रीय जनता दल और अन्य सहयोगी दलों के नेताओं कार्यकर्ताओ ने सुबह से ही तीनों कृषि कानून और केंद्र सरकार के तानाशाही रवैये के विरुद्ध भारत बंद के समर्थन में संपूर्ण मुजफ्फरपुर जिले के आमजनों का अभुतपूर्व समर्थन मिला है । कांटी,पारू,मड़वन,सकरा,मोतीपुर कुढ़नी तुर्की औराई कटरा मुरौल ,बंदरा हथौड़ी अहियापुर,साहेबगंज, सरैया,बोचहां मीनापुर, गायघाट,मनियारी से लेकर शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहे पर बंद को जनता का अभुतपूर्व सहयोग व समर्थन मिल रहा है पूरा मुजफ्फरपुर जिला सवतः स्फूर्त बंद है केंद्र सरकार को तानाशाही छोड़कर तीनों काला कानून यथाशीघ्र वापस लेना ही होगा।


राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता ने बताया की मुजफ्फरपुर जिले के चप्पे चप्पे में राष्ट्रीय जनता दल और अन्य सहयोगी दलों के नेताओं कार्यकर्ताओ ने सुबह से ही तीनों कृषि कानून और केंद्र सरकार के तानाशाही रवैये के विरुद्ध भारत बंद के समर्थन में संपूर्ण मुजफ्फरपुर जिले के आमजनों का अभुतपूर्व समर्थन मिला है । कांटी,पारू,मड़वन,सकरा,मोतीपुर कुढ़नी तुर्की औराई कटरा मुरौल ,बंदरा हथौड़ी अहियापुर,साहेबगंज, सरैया,बोचहां मीनापुर, गायघाट,मनियारी से लेकर शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहे पर बंद को जनता का अभुतपूर्व सहयोग व समर्थन मिल रहा है पूरा मुजफ्फरपुर जिला सवतः स्फूर्त बंद है केंद्र सरकार को तानाशाही छोड़कर तीनों काला कानून यथाशीघ्र वापस लेना ही होगा।


0 comments

Comments


bottom of page