कृषि बिल के विरोध और देश के किसानों के आंदोलन के समर्थन में
आज जारी है भारत बंद
राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता ने बताया की मुजफ्फरपुर जिले के चप्पे चप्पे में राष्ट्रीय जनता दल और अन्य सहयोगी दलों के नेताओं कार्यकर्ताओ ने सुबह से ही तीनों कृषि कानून और केंद्र सरकार के तानाशाही रवैये के विरुद्ध भारत बंद के समर्थन में संपूर्ण मुजफ्फरपुर जिले के आमजनों का अभुतपूर्व समर्थन मिला है । कांटी,पारू,मड़वन,सकरा,मोतीपुर कुढ़नी तुर्की औराई कटरा मुरौल ,बंदरा हथौड़ी अहियापुर,साहेबगंज, सरैया,बोचहां मीनापुर, गायघाट,मनियारी से लेकर शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहे पर बंद को जनता का अभुतपूर्व सहयोग व समर्थन मिल रहा है पूरा मुजफ्फरपुर जिला सवतः स्फूर्त बंद है केंद्र सरकार को तानाशाही छोड़कर तीनों काला कानून यथाशीघ्र वापस लेना ही होगा।
राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता ने बताया की मुजफ्फरपुर जिले के चप्पे चप्पे में राष्ट्रीय जनता दल और अन्य सहयोगी दलों के नेताओं कार्यकर्ताओ ने सुबह से ही तीनों कृषि कानून और केंद्र सरकार के तानाशाही रवैये के विरुद्ध भारत बंद के समर्थन में संपूर्ण मुजफ्फरपुर जिले के आमजनों का अभुतपूर्व समर्थन मिला है । कांटी,पारू,मड़वन,सकरा,मोतीपुर कुढ़नी तुर्की औराई कटरा मुरौल ,बंदरा हथौड़ी अहियापुर,साहेबगंज, सरैया,बोचहां मीनापुर, गायघाट,मनियारी से लेकर शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहे पर बंद को जनता का अभुतपूर्व सहयोग व समर्थन मिल रहा है पूरा मुजफ्फरपुर जिला सवतः स्फूर्त बंद है केंद्र सरकार को तानाशाही छोड़कर तीनों काला कानून यथाशीघ्र वापस लेना ही होगा।
Comments