top of page
ei1WQ9V34771.jpg
  • Ali Haider

फेसबुक पर भावुक पोस्ट अपलोड कर फंदे से झूला युवक लिखा कि दादा दादी और फुआ जीने नहीं दे रहे



मुजफ्फरपुर में आज एक युवक ने खुदकुशी की कोशिश की। युवक अपने कमरे में फंदा लगाकर लटक गया। सुसाइड करने से पहले युवराज ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखा।

युवक ने Social Media प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पोस्ट



लिखा है जिसमें उसने अपने दादा-दादी और छोटी बुआ पर कई आरोप लगाए हैं।


इसमें उसने पारिवारिक कलह की वजह से आत्महत्या कर जीवन लीला समाप्त करने की बात कही। सुसाइड पोस्ट देखकर उसके कुछ साथी भागे-भागे मौके पर पहुंचे। दरवाजा खोलकर किसी तरह उसे फंदे से बाहर निकाला। इसके बाद स्थानीय लोगो की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। मामला नगर थाना क्षेत्र स्तिथ पुरानी गुदरी इलाके का है।


युवक पुरानी गुदरी निवासी नरेंद्र कुमार का पुत्र युवराज कुमार उर्फ युवराज गुप्ता है। युवक फोटोग्राफी व शादियों में वीडियोग्राफी करने का काम करता है।



सोमवार सुबह उसने फेसबुक पर पोस्ट लिख और इसके बाद सुसाइड करने की कोशिश की।

पोस्ट में लिखा- दादा ने इंटरेस्ट पर भी पैसा उठवाया, दिया एक भी नहीं

युवराज ने फंदे से लटकने से पहले एक भावुक पोस्ट लिखा। इसमें उसने कहा कि पिता के ऑपरेशन के नाम पर दादा में 1.5 लाख रुपये लिए। इंटरेस्ट पर 40 हजार उठवाया। लेकिन, 1 रुपये उन्होंने दिया नही। इसपर युवराज ने करीब 1.1 लाख अपनी कमाई से कर्ज दिया। लेकिन, उसे जब व्यवसाय करना था तो किसी ने मदद नही की।

उसने लिखा कि कैमरे को लेकर पैसे भी मांगे। लेकिन, किसी ने मदद नहीं की। अब उसका सारा जमापूंजी खत्म हो चुका है। उसका कैमरा भी ले लिया गया। जिससे कर्ज रुपये लिया उसे भी घरवालो ने नही दिया। इससे वह अब परेशान हो चुका है। दादा प्रताड़ित करते है। मामा व नाना से जमीन और पैसा मांगने के लिए मजबूर करते है। अब मैं अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा हूं। मुझे न्याय नही मिल रहा है।

युवक के पोस्ट पर लोगों ने उसे खुदकुशी ना करने की सलाह दी

फेसबुक पर युवक का पोस्ट आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उसे प्रोत्साहित करने की कोशिश की। लोग उसे सुसाइड जैसी बातें दिमाग से निकालने की सलाह दी है।

0 comments
bottom of page