मुजफ्फरपुर, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से अगले छह महीने में पीजी और स्नातक की 10 परीक्षाएं होंगी। विश्वविद्यालय स्नातक सत्र 2019-22 के द्वितीय वर्ष, सत्र 2020-23 के द्वितीय वर्ष, सत्र 2021-24 के प्रथम वर्ष की परीक्षा नवंबर तक आयोजित करेगा। साथ ही नवंबर में इसका परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा। वहीं 2019-22 के तृतीय वर्ष की परीक्षा
दिसंबर से जनवरी तक होगी। इसी प्रकार पीजी सत्र 2019-21 के द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा व परिणाम, सत्र 2020-22 के द्वितीय सेमेस्टर, तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा व परिणाम दिसंबर तक जारी किया जाएगा। सत्र 2020-22 के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा अगले वर्ष जनवरी-फरवरी में होगी। इसका परिणाम मार्च में जारी करने की योजना है।
इस महीने होंगी 10 से अधिक परीक्षाएं
परीक्षा नियंत्रक डा.संजय कुमार ने बताया कि जुलाई से ही परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। इस महीने वोकेशनल कोर्स की 10 से अधिक परीक्षाएं होंगी। वहीं अन्य वोकेशनल और प्रोफेशनल कोर्स से जुड़ी परीक्षाएं भी दिसंबर से पहले हो जाएंगी। प्रयास हो रहा है कि सत्र 2022 तक
की सारी परीक्षाएं और उसका परिणाम दिसंबर तक जारी कर दिया जाए। कहा कि इसके लिए कालेजों से भी सहयोग मांगा जा रहा है। फार्म सत्यापन से लेकर परीक्षा के संचालन में कालेजों की भी अहम भूमिका है।
बताया कि सरकार का भी जोर है कि दिसंबर तक परीक्षाएं आयोजित कर उसका परिणाम जारी किया जाए। सत्र नियमित करना विश्वविद्यालय की पहली प्राथमिकता है।
Comments