
मुजफ्फरपुर। जिले के नवनियुक्त डीईओ के स्वागत और निवर्तमान की विदाई के लिए शुक्रवार को अलग-अलग संगठनों ने समारोह का आयोजन किया। जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड साधनसेवी और बीआरसी अकाउंटेंट के संयुक्त तत्वावधान में माड़ीपुर स्थित एक होटल सभागार में निवर्तमान जिला शिक्षा पदाधिकारी और उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा पटना

के पद पर प्रोन्नत अब्दुस सलाम अंसारी, नवपदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह और जिला कार्यक्रम पदाधिकरी प्रफुल्ल कुमार मिश्र को सम्मानित किया गया। अब्दुस सलाम अंसारी ने कहा कि मुजफ्फरपुर के लिए हर संभव सहयोग रहेगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जिला को अव्वल बनाने की दिशा में हर संभव

प्रयास करेंगे। मंच संचालन कुढ़नी के बीआरपी सुधीर कुमार ने किया। मौके पर कुढ़नी के बीईओ उत्तम प्रसाद, मीनापुर के बीईओ रविन्द्र नाथ चौबे, कुढ़नी के बीआरपी चंद्रभूषण कुमार, देव आनंद, उमेश कुमार, जाहिद हुसैन, मायाशंकर कुमार, संतोष कुमार, अमरेश कुमार, रंजीत कुमार, ललन कुमार, अमित कुमार, समरेंद्र कुमार पवन आदि की सराहनीय भूमिका रही। इधर, परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ की ओर से नवनियुक्त डीईओ अजय कुमार सिंह को फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व

प्रदेश महासचिव सह जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने किया। मौके पर प्रदेश संयोजक प्रणय कुमार, संजीव समीर, प्रवीण कुमार, मुकेश गुप्ता, राजीव कुमार, जमशेद हुसैन, मनोज कुमार सिंह, बदल कुमार, विजय पांडेय, मो.असलम, पंकज चौधरी, गौतम कुमार, पंकज कुमार, प्रमोद कुमार, अमृतेश कुमार व अन्य शामिल हुए।
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा होगी पहली प्राथमिकता : जिले के नए डीईओ अजय कुमार सिंह ने कहा कि स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। शिक्षकों की समस्याओं को भी दूर करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने शिक्षकों से अनुरोध किया है कि वे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में अपनी पूरी ऊर्जा लगाएं। सातवें चरण के लिए होने वाली शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया के लिए शनिवार को उन्होंने सभी बीईओ की बैठक बुलाई है। इसमें उन्हें प्रखंडवार रिक्ति के साथ उपस्थित होना है।
Comentarios