top of page
ei1WQ9V34771.jpg

बैरिया बस स्टैंड काे अस्थायी ताैर पर दाे साल के लिए खबड़ा और बखरी में शिफ्ट किया जाएगा

Ali Haider

मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के तहत इंटीग्रेटेड बस टर्मिनल का निर्माण होना है। इसके लिए बैरिया बस स्टैंड काे अस्थायी ताैर पर दाे साल के लिए खबड़ा और बखरी में शिफ्ट किया जाएगा। इन दाेनाें स्थानाें से बस चलाने की कवायद तेज कर दी गई है। पटना, समस्तीपुर और माेतिहारी, बेतिया की ओर जाने वाली बसें खबड़ा से खुलेंगी। जबकि, दरभंगा, मधुबनी, पूर्णिया, किशनगंज, सीतामढ़ी, शिवहर आदि जाने वाली बसाें के लिए बखरी में अस्थायी स्टैंड बनेगा।

बैरिया में जब इंटीग्रेटेड बस टर्मिनल का निर्माण हाे जाएगा ताे फिर से यहां से बसाें का परिचालन शुरू होगा। खबड़ा में विद्युत विभाग या वन विभाग की जमीन में बस स्टैंड बनाया जाएगा। जबकि, बखरी में

जमीन चिह्नित कर किराए पर लिया जा सकता है। दरअसल, सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में ट्रांसपाेर्ट फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने बैरिया बस स्टैंड काे अस्थायी ताैर पर शिफ्ट करने का प्रस्ताव दिया था। इसके बाद इसे अमलीजामा पहनाने की कवायद शुरू हाे गई है। डीटीओ सुशील कुमार ने बस स्टैंड काे कैसे शिफ्ट किया जाएगा, इस पर मंथन शुरू कर दिया है। डीटीओ ने शुक्रवार काे बताया कि पिछली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में फेडरेशन की ओर से प्रस्ताव दिया गया है। इसकाे लेकर स्मार्ट सिटी मिशन से पत्राचार किया जा रहा है। इंटीग्रेटेड टर्मिनल का निर्माण शुरू करने के लिए वर्क आडर्र निकलेगा। इसके बाद डीएम के मार्गदर्शन में बस स्टैंड काे शिफ्ट करने की प्रक्रिया की जाएगी।


कवायद : सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में ट्रांसपाेर्ट फेडरेशन के प्रस्ताव पर जमीन चिह्नित होगा


सुझाव... परिचालन में परेशानी न हाे, इसलिए प्रस्ताव

बिहार राज्य ट्रांसपाेर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि बैरिया बस स्टैड अंतरराज्यीय बस अड्डा है। यहां से हर दिन करीब 1400 से अधिक बसें विभिन्‍न जिलों समेत कई राज्यों के लिए खुलती हैं। ऐसे में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत इंटीग्रेटेड बस टर्मिनल निर्माण के दाैरान यहां से परिचालन संभव नहीं है। ट्रांसपाेर्टराें काे परेशानी नहीं हाे, इसकाे लेकर

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दाे साल के लिए अस्थायी ताैर पर बस स्टैंड काे शिफ्ट करने का प्रस्ताव दिया था। उन्होंने बताया कि खबड़ा में बिजली विभाग की जमीन है।

सुविधा... 200 कराेड़ रुपए की लागत से बनना है बस टर्मिनल

इंटीग्रेटेड बस टर्मिनल निर्माण पर करीब 200 कराेड़ लागत आएगी। यहां सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। 31 मार्च तक स्मार्ट सिटी मिशन काे इसका टेंडर करना था। पर, अब बुडकाे इसका टेंडर करने जा रहा है।

खर्च... स्टैंड शिफ्ट हाेने से यात्री काे जेब करनी पड़ेगी ढीली

खबड़ा व बखरी में बस स्टैंड शिफ्ट करने से यात्रियाें काे घर से काफी पहले निकलना हाेगा। उन्हें जेब ढीली करनी हाेगी। पटना, समस्तीपुर जाने वाले काे ऑटाे या निजी साधन से खबड़ा जाना हाेगा। बखरी जाने में खासकर रात में परेशानी हाे होगी

0 comments

Comments


bottom of page