
रिपोर्ट; अभिषेक कष्यप
मुजफ्फरपुर अभी थोड़ी देर पहले
करजा थाना क्षेत्र के गनौरा इंडा के बेकाबू ट्रक द्वारा हुएं सड़क हादसे में एक युवक की मौत, मृतक की पहचान पानापुर अख्तियारपुर के बताया जा रहा है, पुलिस ने मौके से ट्रक को जब्त कर लिया है, करजा
थानाध्यक्ष ने बेकाबू ट्रक से हुई मौत की पुष्टि की है।
मृतक का नाम पप्पू सिंह पिता स्व. हितनरायण सिंह व
इनके बड़े भाई का नाम व्यास श्याम कुमार सिंह बताया जा रहा है।
रेवा रोड एनएच 722 से आगे गनौरा इंडा के समीप तेजी से आ रहे ट्रक से जोड़दार टक्कर हो गई। टक्कर का खौफनाक आवाज़ सुन आसपास के लोग दौरे। तबतक टक्कर मारने वाले ट्रक का चालक फरार हो

गया। वहीं गंभीर हालत में युवक को देखकर आननफानन मे युवक को अस्पताल भेजा गया और
मौजूद अज्ञात व्यक्ति द्वारा पहचान कर परिजनों व
गांव वालों को इसकी सूचना दी गई। सूचना पर

परिजन आनन फानन में पहुंचे लेकिन अस्पताल में उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक को देख कर परिजन चीत्कार मार कर रोते बिलखते रहे।
बता दे की इसी जगह पर पिछले मार्च मे 3 युवको की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी लेकिन प्रशासन ने इस जगह पर सुरक्षा का कोई इंतजाम अब तक नहीं किया है।
تعليقات