top of page
ei1WQ9V34771.jpg
  • Ali Haider

भुखमरी-आर्थिक तंगी में एक ही परिवार के पांच लोगों ने दे दी जान समस्‍तीपुर की अफसोसजनक घटना


समस्‍तीपुर आर्थिक तंगी से आजिज विद्यापतिनगर थाना के मऊ गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों ने एक ही साथ आत्महत्या कर ली। घटना शनिवार की देर रात्रि घटी।आज सुबह होने पर इसका एहसास हुआ, तब जाकर ग्रामीण दौड़े। उस परिवार में अब केवल दो ब्याहता बेटी ही बची है। बताया जाता है कि मऊ गांव के वार्ड निवासी मनोज झा ऑटो चलाकर और खैनी बेचकर अपने परिवार का गुजर बसर करते

थे। पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन करने के क्रम में उन्होंने कई समूहों से ऋण भी लिया था। समय-सीमा के अंदर इसकी अदायगी करने में वे सक्षम नहीं हो पा रहे थे। इस कारण बार-बार उन्हें तकादा भी झेलना पड़ रहा था। साथ ही डांट भी खानी पड़ रही थी। इसी कारण उन्होंने सपरिवार घर में बारी-बारी से फांसी का फंदा बना उसपर लटककर जान दे दी। मृतकों में वार्ड

11 निवासी रविकांत झा के पुत्र मनोज झा (45), मनोज झा की मां सीता देवी (65), मनोज झा के पुत्र सत्यम कुमार (10), शिवम कुमार (07) एवं मनोज की पत्नी सुंदरमणि देवी (38) शामिल है। घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर पूरी तरह घेराबंदी कर दी है। एफएसल टीम को यहां बुलाया गया है। दलसिंहसराय के डीएसपी दिनेश पांडेय ने बताया कि पुलिस कई बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। अभी तक कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आ पाया है। एफएसल टीम को बुलाया गया है। इसके पूर्व भी मनोज झा के पिता ने भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। बताया जाता है कि उन्होंने अपनी बड़ी पुत्री की शादी के लिए कर्ज लिए थे। कर्ज चुका नहीं कर पाने की स्थिति में उन्होंने अपनी जान दे दी थी। अभी उनके पुत्र ने भी अपनी बहन की शादी मंदिर में की थी।

0 comments
bottom of page