
मुजफ्फरपुर में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हाइवा ट्रक का ड्राइवर जिंदा जल गया। आग लगाने से हाइवा और तीन घर भी जलकर राख हो गए। जिंदा जलते ड्राइवर का वीडियो भी सामने आया है। ड्राइवर सीट पर बैठा हुआ था। उसके शरीर मे आग लग गई। वह गेट खोलकर बचने के लिए भागा लेकिन आग से पूरी तरह जल गया। चंद सेकेंड में उसकी मौत हो गई
बालू गिराने आया था ड्राइवर
जिंदा जले ड्राइवर की पहचान बड़का गांव के नरगी जीवनाथ के पंकज कुमार (27) के रूप में हुई है। उसके भाई अजय कुमार ने बताया कि हाइवा ठिकहां

का है। पंकज उस पर बालू लोड कर यहां पर अनलोड करने आया था। जैसे ही बालू नीचे गिराने के लिए हाइवा को हाइड्रोलिक सिस्टम से उठाया गया, वैसे ही पिछला हिस्सा हाईटेंशन तार में सट गया। इससे पूरे हाइवा में करंट आ गया।
घटना को लेकर लोगों में आक्रोश
घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला। ग्रामीण रंजीत कुमार ने बताया कि तार की ऊंचाई बहुत कम है। इसे और ऊपर होना चाहिए था। इसके लिए बिजली विभाग दोषी है। अगर तार की ऊंचाई अधिक होती तो आज ये हादसा नहीं होता। मौके पर मौजूद थानेदार राजपत कुमार ने लोगों को समझकर शांत कराया। उचित कानूनी कार्रवाई करने

की बात कही। बताया कि आग और काफी हद तक काबू पा लिया गया है। स्थिति सामान्य हो रही है। मृतक के परिजन और जिनका घर जला है। उनका बयान दर्ज करने की कवायद की जा रही है।
आग बुझाने के बजाय बनाते रहे वीडियो
इस घटना के दौरान जब वह ड्राइवर जिंदा जल रहा था। तब कुछ लोग इसका वीडियो बनाने में लगे हुए थे। लेकिन, कोई भी आगे आकर आग बुझाने की कोशिश नहीं कर रहा था। कुछ देर बाद इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी डाल दिया गया। इसमें स्पष्ट दिख रहा है कि ड्राइवर हाइवा के नीचे गिरा हुआ है और जल रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि हाइवा में आग लगने के कारण लोग उसके पास नहीं जा रहे थे। लोगों में डर था कि कहीं विस्फोट नहीं कर जाए। इस कारण दूर से वीडियो बनाने में लगे रहे।
Comments