
मुजफ्फरपुर मेहदी हसन चौक से रविवार दोपहर ब्रह्मपुरा पुलिस ने तीन संदिग्ध युवकों को उठाया है। तीनों को थाने पर लाकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों की माने तो सीबीआई के पूर्व सलाहकार के घर डकैती सहित अन्य आपराधिक मामलों में इनकी संलिप्तता मिलने की बात सामने आयी है। हाल के दिनों में तीनों युवकों की भूमिका काफी संदिग्ध बताई जा रही है। इसी शक पर पुलिस ने छापेमारी कर

तीनों को उठाया है। बताया जाता है कि तीनों युवक रेलवे लाइन किनारे झोपड़ीनुमा घर में रहते हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि उसी के आस-पास रहने वाले युवकों ने सीबीआई के पूर्व सलाहकार के घर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। इसके अलावा थाना क्षेत्र में हो रही छिनतई सहित अन्य घटनाओं में इनकी
संलिप्तता मिली है। पुलिस के पहुंचने के बाद आस-पास के इलाके में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा होने लगी। थानेदार अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि तीनों युवकों को पुलिस ने शक पर उठाया है। थाने पर पुलिस के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।