
एक्सक्लुसिव : मुजफ्फरपुर स्वीट सिटी न्यूज दूसरी शादी करने के आरोपित करजा थानाध्यक्ष मणिभूषण को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। बता दें कि दारोगा मणिभूषण पर गत सप्ताह उनकी पत्नी लवली कुमारी ने महिला थाने में प्रताडऩा की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें अंधेरे में रखकर गलत जानकारी देकर शादी करने व मारपीट करने का दारोगा पर आरोप लगाया गया है। दिए गए आवेदन में लवली ने बताया कि करजा थानाध्यक्ष द्वारा पहली पत्नी की मौत की अफवाह फैलाकर 2019 में उनसे शादी की गई थी। एक साल बाद पहली पत्नी के जीवित होने की जानकारी लवली को हुई । इसके बारे में जब लवली द्वारा मणिभूषण से पूछा गया तो उन्हें प्रताडि़त किया जाने लगा । महिला द्वारा मणिभूषण की नौकरी पर भी सवाल खड़ा किया गया है । मामले की गंभीरता को देख एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से मणिभूषण को लाइन हाजिर कर दिया है । साथ ही जांच कर विभागीय कार्रवाई का भी आदेश दिया है। दूसरी ओर काफी दिनों से खाली पड़े बेनीबाद ओपी में मोतीपुर में तैनात दारोगा अभिषेक कुमार को ओपीध्यक्ष की कमान दी गई है ।