top of page
ei1WQ9V34771.jpg
  • Ali Haider

मुजफ्फरपुर: कांटी और पारू बनेंगे आत्मनिर्भर यूनिसेफ द्वारा इसी हफ्ते शुरू हो जाएगा 3 ऑक्सीजन प्लांट



मुजफ्फरपुर: जिले में और तीन आक्सीजन प्लांट चालू करने की कवायद चल रही हैं एसकेएमसीएच में आक्सीजन प्लांट के बाद अब जिले के तीन और आक्सीजन प्लांट से उत्पादन शुरू करने में विभाग जुट गया हैं। यूनिसेफ की ओर से आक्सीजन प्लांट का ट्रायल करने के बाद उसे चालू कर दिया जाएगा। यूनिसेफ की टीम सदर अस्पताल, पारू और कांटी में आक्सीजन प्लांट लगाई जा रही है। यूनिसेफ के जिला समन्वयक राजेश कुमार ने कहा कि सदर अस्पताल व पारू में प्लांट तैयार है, जबकि कांटी में चार से पांच दिन में प्लांट तैयार हो जाएगा। हर प्लांट 500 एमएल क्षमता का होगा। इससे 50 बेड को आक्सीजन मिल सकेगा। आक्सीजन प्लांंट लगने से तीसरी लहर में काफी सहयोग मिलेगा।



0 comments
bottom of page