मुजफ्फरपुर, इंश्योरेंस की रकम हड़पने के लिए गैस सिलेंडर लदे ट्रक को लूटने की साजिश रचने वाले ट्रक मालिक समेत पांच आरोपितों को सदर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक लोडेड पिस्टल व गोली भी बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है कि इन ज्क्षसभी से पूछताछ कर सत्यापन के साथ आगे की कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ में आरोपितों की पहचान ट्रक मालिक कुढऩी के शशिकांत सहनी के अलावा पिंटू सहनी, अमित कुमार सहनी, रौशन व अशोक पासवान के रूप में हुई है। ये सभी भी कुढऩी इलाके के ही है। पुलिस का कहना है कि लदौरा पुल के समीप गैस सिलेंडर लदा ट्रक खड़ी थी। उस पर कई लोग सवार थे। इस पर गश्ती पुलिस को संदेह हुआ। ट्रक के समीप जब पुलिस पहुंची तो ट्रक से कूदकर सभी भागने लगे। इसके बाद जवानों ने खदेड़कर सभी को पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि ट्रक मालिक के कहने पर सभी वहां आए थे। वहां पर फायरिंग कर ट्रक लूटने का नाटक करना था। इसके बाद ट्रक को कबाड़ में कटिंग कराकर और गैस सिलेंडर को ब्लैक में बेच देना था। इसके बाद लूट की प्राथमिकी दर्ज कर इंश्योरेंस का रकम उठा लेना था। हालांकि पुलिस ने इनके मंसूबे को विफल कर दिया।
Ali Haider
Comentarios