top of page
ei1WQ9V34771.jpg
  • Ali Haider

मुजफ्फरपुर मे पीट-पीटकर वृद्ध की हत्या बच्चो के बीच हुए विवाद मे जमकर चला लाठी-डंडा,गांव में तनाव


मुजफ्फरपुर जनपद के मनियारी थाना क्षेत्र के पकाही गांव में मामूली विवाद में एक वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। उन्हें लाठी-जमकर से जमकर पीटा गया। इससे मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक की पहचान अकलू राय (65) के रूप में हुई है।

घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया। सूचना मिलने पर मनियारी पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के सम्बंध में जानकारी ली गयी। सभी आरोपी फरार थे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

बताया गया कि मृतक के परिवार और आरोपी के घर के दो बच्चों के बीच खेलकूद के दौरान मामूली विवाद हुआ था। लेकिन, देखते-देखते बात इतनी बढ़ गयी कि दोनों तरफ से बच्चों के परिजन हाथ मे लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने हो गए।

दोनो परिवार के बीच खूनी झड़प होने लगी। इसी दौरान बुजुर्ग पर आरोपियों ने लाठी डंडे से हमला कर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद सभी भाग निकले।

वहीं, पूरे मामले की जानकारी देते हुए मनियारी थाना अध्यक्ष अजय पासवान ने बताया की परिजनों के द्वारा अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई कर रही है। सभी आरोपी घर से फरार हैं।

0 comments
bottom of page