मुजफ्फरपुर मे आज चोरों के कारनामों की चर्चा जोरों पर है दरअसल कुछ दिनों से चोर गिरोह किराना दुकान को चोरी के लिये टारगेट कर रहें है उसपे भी चोर सिर्फ आंटा चावल दाल ट्रकों में भरकर ले जा रहे है और पुलिस हमेशा की तरह सिर्फ जांच के कांच में लकिरें तलाशती ही रह जा रही है।
चोरो के उत्पात से दुकानदार परेशान है लोग इसे महंगाई बेरोजगारी का साइड इफेक्ट्स कह रहें है।सदर थाना के कच्ची-पक्की रोड में अतरदह स्थित किराना दुकान व गोदाम को चोरों ने मंगलवार की देर रात निशाना बनाया। दुकान की खिड़की तोड़कर करीब 11 लाख रुपये की खाद्य सामाग्री चुरा ली। इस संबंध में दुकानदार देवशंकर कुमार ने बुधवार को एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस छानबीन में जुटी है।
आवेदन में दुकानदार ने बताया कि वह रात नौ बजे दुकान बंदकर अतरदह स्थित घर चले गए थे। बुधवार सुबह उन्हें स्थानीय लोगों ने फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद वह दुकान पहुंचे। दुकान व गोदाम की छानबीन करने पर जानकारी हुई कि चोरों ने दुकान की खिड़की तोड़ दी थी। दुकान व गोदाम से सरसों तेल, रिफाइन, चावल, दाल सहित अन्य खाद्य सामाग्री चुरा ली। आशंका जताई जा रही है कि चोर किसी वाहन पर सामान लोडकर फरार हो गए।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सदर थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि मौके पर पुलिस गई थी। छानबीन करने के बाद दुकानदार के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। चोरों को चिह्नित करने की कार्रवाई की जा रही है।
Comments