मुजफ्फरपुर सकरा के मोहम्मदपुर भोपत गाव के वर्तमान सरपंच राकेश राय के घर से करीब 10 लाख के रुपये जेवर, एक लाख नकद चोरी कर लिया गया।
वहीं, मोहम्मदपुर बनवारी गाव में महेश सिंह, निक्की कुमार, प्रेम किशोर सिंह के घर से करीब 35 लाख के जेवरात के साथ पांच लाख रुपये चोरी कर लिए गए। गृहस्वामियों ने बताया कि छत के रास्ते चोर घर में घुसकर दरवाजे को अंदर से बंद कर दिया।
इसके बाद घटना को अंजाम दिया। ग्रामीण व जदयू जिला उपाध्यक्ष राम कुमार सिंह ने कहा कि थाना क्षेत्र में बराबर चोरी की घटनाएं हो रही हैं।
वहीं, पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हैं। पुलिस को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती। बरियारपुर ओपी अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि चोरी की घटना हुई है। स्थल जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
Comentarios