top of page
ei1WQ9V34771.jpg

मुजफ्फरपुर BRA बिहार विवि में आया नकल रोकने वाला सॉफ्टवेयर इसी सत्र से किया जाएगा लागू


मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विवि में पीएचडी में नकल रोकने के लिए शोध गंगा सॉफ्टेयर आ गया है। इसी सत्र से इसे लागू कर दिया जायेगा।


शोध गंगा सॉफ्टवेयर का लाइसेंस लेने के लिए विवि कई दिनों से प्रयास कर रहा था। यूजीसी ने शोध में नकल को रोकने के लिए इस सॉफ्टवेयर को अनिवार्य कर दिया है।


अब तक विवि में जितने भी रिसर्च हुए, वह बिना जांच के ही पास हुए हैं। यूजीसी के वर्ष 2016 रेगुलेशन के तहत बिना शोध गंगा सॉफ्टवेयर से जांच कराये कोई भी थीसिस पास नहीं की जा सकती है।


0 comments
bottom of page