top of page
ei1WQ9V34771.jpg

मुजफ्फरपुर सकरा में भीषण आगलगी सिलेंडर विस्फोट से मची भगदड़ ठंड मे 7 घर जलकर राख

Ali Haider

मुजफ्फरपुर जनपद के सकरा ब्लॉक के कटेसर गांव के रामनगरा टोला में रविवार दोपहर में भीषण आग लग गई। एक के बाद एक दो सिलेंडर विस्फोट से गांव में भगदड़ मच गई। घर से सामान निकाल रहे लोग बाल-बाल बच गए। सिलेंडर फटने के बाद आग की लपटें तेजी से घरों को अपनी चपेट में लेती चली गई। अगलगी में सात घर समेत दस लाख की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई।


सूचना पर सकरा थाना से मिनी दमकल टीम के अलावा जिला से छोटी दमकल की गाड़ी लेकर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझायी। इससे पहले ग्रामीणों ने बोरिंग चलाकर भी आग बुझाने के प्रयास में लगे थे। लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के सभी घरों को जलाकर नष्ट कर दिया। टोले में ताड़ के पेड़ व कई वृक्ष भी झुलस गए। वहीं जिला से कटेसर रमनगरा के लिए चली दमकल की बड़ी गाड़ी क्षतिग्रस्त दोनमा लहोरना पुल के पास से वापस लौट गयी।


आग की चपेट में आकर एक एक कर सभी घर डीहू धु धु कर जल जिस । ग्रामीण संजीत कुमार, वार्ड सदस्या हसीबुल खातून, पंकज कुमार, बरियारपुर ओपी प्रभारी राजेश यादव, राजस्व कर्मचारी रमेशचन्द्र सिंह आदि मौके पर पीड़ितों की मदद में जुटे थे। ग्रामीणों ने बताया कि अगलगी में गणेश राय, उमेश राय, महेश राय, सकलदीप राय, संजीत राय, कुलदीप राय, अनरजीत राय आदि के घर जल गए। घरों में रखे अनाज, कपड़े, आभूषण, बर्तन आदि जलकर राख हो गए। घटना के वक्त खेत में थे अधिकांश लोग पीड़ितों ने बताया कि दोपहर बाद अचानक एक घर से आग की लपटें उठने लगी जो देखते ही देखते दूसरे घरों को अपनी चपेट में लेती चली गई। घटना के वक्त अधिकांश लोग खेत में काम कर रहे थे।


आग की लपट देख सभी घर की ओर दौड़े। पीड़ितों ने बताया कि सिलेंडर फटने के बाद लोगों में दहशत फैल गया। घरों से सामान निकाल रहे लोग डरकर दूर हट गए और सबकुछ जलकर राख हो गया। आग बुझाने में भी काफी डर लग रहा था। दस लाख से अधिक की संपत्ति राख हो गई। मुखिया कामता कुमारी ने सकरा सीओ से अविलंब अग्निपीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।

0 comments

Comments


bottom of page