top of page
ei1WQ9V34771.jpg

बिहार मैट्रिक परीक्षा के दौरान छात्रा की इस हरकत से सब दंग, कहा- मैं तो घर पर भी यही करती हूं



रजौली (नवादा) । बिहार में मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू हुई है जो कि 24 फरवरी तक चलेगी। कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। परीक्षार्थियों को पहले ही जानकारी दे दी गई है कि एग्जाम सेंटर पर किन सामानों को लाना मना है,





लेकिन उसके बाद नवादा में एक छात्रा ने ऐसा काम किया है जिससे सभी दंग रह गए हैं। दरअसल इंटर विद्यालय रजौली केंद्र पर मैट्रिक परीक्षा के प्रथम पाली में एक छात्रा से मोबाइल व ईयर फोन जब्त किया गया। वह ईयर फोन के जरिए प्रश्न पत्र पढ़ती थी, दूसरी ओर से आंसर बताया जा रहा था।मोबाइल मिलते ही छात्रा को तुरंत परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। मोबाइल और ईयर फोन को जब्त कर लिया गया है।





बताया जाता है कि छात्रा का कहना था कि वे घर पर भी ऐसा ही करती है। अब सवाल यह उठ रहा है कि परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर एक एक परीक्षार्थी की बारीकी से जांच की जाती है, इसके बाद भी मोबाइल व ईयर फोन लेकर छात्रा कैसे अंदर प्रवेश कर गई। इससे ऐसा लगता है कि प्रवेश द्वार पर छात्राओं की जांच नहीं की जा रही है।

0 comments
bottom of page