- Ali Haider
मुजफ्फरपुर में स्मार्ट सिटी का काम कर रही कंपनी का जेसीबी बकेट और बैट्री चुरा ले गये शातिर चोर

मुजफ्फरपुर, हैरत में डालने वाली ख़बर है की स्मार्ट सिटी मिशन के तहत सिकंदरपुर में सीवर लाइन बिछाने का काम दो दिनों से ठप है। सीवर लाइन बिछाने का काम कर रही एजेंसी के एक जेसीबी से चोरों ने बैटरी गायब कर दिया।
वहीं दूसरे दिन एजेंसी के दूसरे जेसीबी से चोर बकेट खोल कर ले गए। एजेंसी के पदाधिकारी एवं कर्मचारी चोरों की इस हरकत से परेशान हैं। दोनों जेसीबी के काम नहीं करनेे कारण सीवर लाइन बिछाने का काम ठप हो गया है। एजेंसी के लोगों ने स्थानीय वार्ड पार्षद रतन शर्मा से इसकी शिकायत की।
उनका कहना था कि दिन में काम करने के बाद जेसीबी को सुरक्षित लगाना मुश्किल हो गया है। चंद दिन के अंतराल मे जेसीबी का भाड़ी भडकम दो बकेट की चोरी होने से एजेंसी को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है।