- Ali Haider
मुजफ्फरपुर; छेड़खानी से डरी छात्रा ने कोचिंग जाना छोड अपने आप को घर मे किया बंद

मुजफ्फरपुर आदर्श नगर थाना क्षेत्र की 12 वर्षीया छात्रा ने स्कूल व कोचिंग जाने के दौरान छेड़खानी की शिकायत सोमवार को महिला थाने में की है। छात्रा के पिता ने थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि छेड़खानी करने वाला युवक मोहल्ला में भांग बेचता है।

छेड़खानी के डर से बच्चन ने कोचिंग जाना छोड़ दिया है। घर से निकलते ही आरोपित उसका पीछा करने लगता है। सड़क पर बदसलूकी करता है। इससे दहशत में आकर उसने खुद को घर में कैद कर लिया है। महिला पुलिस लिखित शिकायत के आधार पर छानबीन में जुट गई है। प्रभारी थानेदार संवेदना स्नेही ने बताया कि छात्रा के पिता का कहना है कि छेड़खानी करने वाले शोहदे का आपराधिक चरित्र भी है। वह नशीला पदार्थ बेचता है। जांच की जा रही है। आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।