मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया इलाके में ऑटो चालक की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी। शव को ठिकाना लगाने के पोखर के पास फेंक दिया। मृतक की पहचान करण कुमार उर्फ रानी सिंह (23) के रूप में हुई है। गोली उसके सिर में मारी गयी है। स्थानीय लोगों ने शव देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी। मृतक करण कांटी इलाके के सोनबरसा गांव निवासी सुरेंद्र राम का पुत्र था।वह बैरिया के गरम चौक स्थित किराए के मकान में पत्नी और बच्चे के साथ रहता था। ऑटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। सूचना मिलने पर अहियापुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची।छानबीन के क्रम में मृतक के पास से आधार कार्ड मिली। जिससे उसकी पहचान हुई। आस पास के लोगो से पूछताछ के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया।घटना के संबंध में मृतक की पत्नी जाहरा कुमारी ने बताया कि कल शाम लगभग आठ बजे वह सब्जी लेकर घर आये। खाना बनाने का बोलकर फिर निकल गए। बोले तुम खाना बनाओ हम आ रहे है। इसके बाद घर नहीं लौटे। पुलिस द्वारा हत्या होने की सूचना मिली।
20 हजार रुपए को लेकर था विवाद
मृतक कि पत्नी ने बताया कि असलम नामक किसी व्यक्ति से उनके पति ने 20 हजार रुपए कर्ज लिए थे। वही व्यक्ति बार-बार धमकी देता था। जिसके कारण वह काफी चिंतित रहते थे। उन्होंने बताया कि 10 दिनों के लिए उड़ीसा गए थे। दो दिन पूर्व ही वहां से लौट कर आये थे। असलम पर ही हत्या का आरोप लगाया है। परिजन हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इधर, मेडिकल ओपी की पुलिस ने परिजन का बयान दर्ज कर लिया है। असलम को आरोपी बनाया गया है। थानेदार विजय कुमार ने कहा कि आरोपी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया।
Comentários