top of page
ei1WQ9V34771.jpg
  • Ali Haider

पटना मुजफ्फरपुर फोरलेन पे अंधेरी रात मे दहशत फैलाने वाली सफेद सारी वाली भूतनी का खुल गया राज


हाजीपुर से मुजफ्फरपुर तक का फोरलेन हाईवे काफी महत्‍वपूर्ण है। उत्‍तर बिहार से पटना के बीच संपर्क का यह सबसे अहम जरिया है। इस सड़क पर पूरे दिन और पूरी रात वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। इसी सड़क पर साड़ी पहने एक महिला रात के वक्‍त टार्च जलाकर मदद मांगती थी। साड़ी वाली इस महिला के इशारे पर कोई मदद की भावना से तो कुछ और सोचकर अपनी गाड़ी रोक देता था। इसके बाद उस शख्‍स के साथ कांड होना तय था। लेकिन, इलाके से गुजरने वाले नए और अनजान लोग फंस ही जाते थे।

विज्ञापन के लिये 7261081770 पर संपर्क करें

हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के गोढ़िया पुल के समीप साड़ी पहनकर ट्रक चालक को लुटने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए लुटेरे की पहचान थाना क्षेत्र के ही चकाकू गांव निवासी शिवचंद्र सिंह के रूप में की गई है। मामले की प्राथमिकी सब इंस्पेक्टर रामानंद सिंह के बयान पर भगवानपुर थाने में दर्ज की गई है। पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किए गए आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।फोरलेन के गोढ़िया पुल के निकट रात में साड़ी पहनकर महिला के वेश में एक शख्‍स टार्च का इशारा देकर ट्रक चालक को रोक लेता था। ट्रक रुकते ही गिरोह के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचकर ट्रक चालक को लूट लेते थे। मंगलवार की रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त गिरोह इसी तरह की घटना को अंजाम देने के लिए सक्रिय है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राम कृष्ण परमहंस अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर धावा बोल दिया और गिरोह के एक सदस्य को चोरी की बाइक और एक टार्च के साथ पकड़ लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम के स्तर पर सघन छापेमारी की जा रही है। बताया जाता है कि महिला के वेश में यहां काफी लंबे समय से लूटपाट की घटना को बदमाश अंजाम देते रहे हैं।

0 comments
bottom of page