top of page
ei1WQ9V34771.jpg

मुजफ्फरपुर शिक्षिका ने छात्र पर लगाया पैसे चोरी का इल्जाम थोड़ी देर बाद तालाब मे मिला बालक की लाश

Ali Haider

मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना क्षेत्र के असिया में एक बारह वर्षीय छात्र की लाश पोखर में मिली। उसकी संदिग्ध अवस्था में मौत होने की जानकारी पुलिस को दी गई। घटना सोमवार रात की बतायी गई है। जानकारी के अनुसार असिया निवासी श्यामबाबू महतो के पुत्र आदर्श कुमार स्कूल से शाम में घर आया और खाना खाकर फिर घर से निकल गया। देर तक घर नहीं आने पर परिजन खोजबीन करने लगे। गांव के कुछ बच्चों ने बताया कि शाम में वह चौर की ओर गया था। इसके बाद लोग चौर में खोजने गये। इस बीच एक पोखर के किनारे उसका चप्पल मिला। इसके बाद लोगों ने पोखर में घुसकर उसकी तलाश की। काफी मशक्कत के बाद पानी के अंदर से उसका शव बरामद किया। घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना के बाद गायघाट थाना ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया। घटना को लेकर मृतक के पिता ने बताया कि सोमवार को स्कूल में एक शिक्षिका का 11 हजार रुपये गायब हो गया था। इसको लेकर आदर्श को डांट फटकार लगाने की जानकारी बच्चों ने दी है। घर में उसकी मां ने भी डांट पिलाई थी। बाद में शिक्षिका के रुपये भी मिलने की चर्चा सामने आयी।

विज्ञापन के लिये 7261081770 पर संपर्क करें

हालांकि छात्र के पिता ने मौत किस कारण से हुई, यह पुलिस को नहीं बताया है। थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने बताया कि बच्चे की मौत को लेकर परिजन से आवेदन मांगा गया। लेकिन देर रात तक कोई आवेदन या बयान नहीं आया है। रुपये गायब होने व छात्र को डांट लगाने की जानकारी उन्हें नहीं है। पुलिस आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।

0 comments

תגובות


bottom of page