
मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना क्षेत्र के असिया में एक बारह वर्षीय छात्र की लाश पोखर में मिली। उसकी संदिग्ध अवस्था में मौत होने की जानकारी पुलिस को दी गई। घटना सोमवार रात की बतायी गई है। जानकारी के अनुसार असिया निवासी श्यामबाबू महतो के पुत्र आदर्श कुमार स्कूल से शाम में घर आया और खाना खाकर फिर घर से निकल गया। देर तक घर नहीं आने पर परिजन खोजबीन करने लगे। गांव के कुछ बच्चों ने बताया कि शाम में वह चौर की ओर गया था। इसके बाद लोग चौर में खोजने गये। इस बीच एक पोखर के किनारे उसका चप्पल मिला। इसके बाद लोगों ने पोखर में घुसकर उसकी तलाश की। काफी मशक्कत के बाद पानी के अंदर से उसका शव बरामद किया। घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना के बाद गायघाट थाना ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया। घटना को लेकर मृतक के पिता ने बताया कि सोमवार को स्कूल में एक शिक्षिका का 11 हजार रुपये गायब हो गया था। इसको लेकर आदर्श को डांट फटकार लगाने की जानकारी बच्चों ने दी है। घर में उसकी मां ने भी डांट पिलाई थी। बाद में शिक्षिका के रुपये भी मिलने की चर्चा सामने आयी।

हालांकि छात्र के पिता ने मौत किस कारण से हुई, यह पुलिस को नहीं बताया है। थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने बताया कि बच्चे की मौत को लेकर परिजन से आवेदन मांगा गया। लेकिन देर रात तक कोई आवेदन या बयान नहीं आया है। रुपये गायब होने व छात्र को डांट लगाने की जानकारी उन्हें नहीं है। पुलिस आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।
תגובות