top of page
ei1WQ9V34771.jpg
  • Ali Haider

बिहार MLC चुनाव की तारीख का ऐलान 4 अप्रैल को वोटिंग पूरे देश की नजरें मुजफ्फरपुर पर, चढ़ा तापमान


मुजफ्फरपुर; चुनाव आयोग ने बिहार एमएलसी चुनाव 2022 की तारीख का ऐलान कर दिया है. कई राज्यो मे विधानसभा चुनाव खत्म होने को हैं. चुनाव आयोग के शेड्यूल के तहत 4 अप्रैल को वोटिंग होगी. वहीं मतों की गणना 7 अप्रैल को होगी. बता दें कि बिहार में विधान परिषद की खाली 24 सीटों पर चुनाव होना है. जानकारी के अनुसार, चुनाव आयोग ने बिहार विधान परिषद चुनाव 2022 (Bihar MLC Election) की तारीख घोषित कर शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके अनुसार, विधान परिषद चुनाव की अधिसूचना 9 मार्च को जारी की जाएगी. इसके बाद 4 अप्रैल को वोटिंग होगी. वहीं मतगणना 7 अप्रैल को की जाएगी.4 अप्रैल को होने वाला यह चुनाव 24 सीटों के लिए होना है. 9 मार्च को अधिसूचना जारी होने के साथ ही आचार संहिता लागू हो जाएगी. देश के पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव भी खत्म होने वाले हैं. इसी बीच बिहार में विधान परिषद की खाली 24 सीटों के लिए भी चुनाव आयोग ने सूचना जारी कर दी है. इसका पूरा शेड्यूल चुनाव आयोग की ओर से जारी कर दिया गया है.शेड्यूल के मुताबिक, 16 मार्च को नामांकन करने की अंतिम तिथि होगी. वहीं 17 मार्च तक चुनाव में उतरने वाले उम्मीदवारों के पर्चों की जांच की जाएगी. इसके बाद 21 मार्च तक नामों की वापसी के लिए तारीख तय की गई है. वहीं इसके बाद 4 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग का समय निर्धारित किया गया है. वहीं इसके बाद 7 अप्रैल को काउंटिंग के बाद बिहार विधान परिषद की खाली सीटों का परिणाम जारी कर दिया जाएगा.

ख़बर मिलते ही मुजफ्फरपुर में राजनीतिक हलचल बढ़ गई मुजफ्फरपुर से राष्ट्रीय जनता दल ने भूमिहार ब्राह्मण समाज से शंभू शंकर सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है जबकी दसको से एकछत्र राज करते आ रहे सत्ताधारी दल के जेडीयू ने दिनेश प्रसाद सिंह को ही मैदान में उतारा है अबतक दिनेश सिंह को कभी चुनौती नहीं मिली थी शंभू शंकर सिंह के चुनौती से मुजफ्फरपुर में पिछले कई महीनों से घमासान मचा हुआ है जानकरो का मानना है की मुजफ्फरपुर के एमएलसी परिणाम पर पूरे देश की नजरे टिकी है मुजफ्फरपुर बिहार का सबसे हॉट सीट बना हुआ है लोग कह रहे है की यहां का परिणाम चौंकाने वाला होगा जेडीयू उम्मीदवार का बेतहाशा बहता पसीना सूख चुका है।

दरक चुके किले को बस ढ़हते हुए देखना बचा हुआ है।

0 comments
bottom of page