मुजफ्फरपुर। किराना व्यवसायी का फिरौती के लिए अपहरण करने और काटी के एक वित्तीय संस्थान को लूटने की साजिश रच रहे अपराधियों में से दो को हथियार के साथ मोतीपुर व काटी थाना की संयुक्त पुलिस टीम ने बुधवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया।एनएच 28 स्थित गन्ना अनुसंधान संस्थान के पास छापेमारी में दो अपराधी भागने में सफल रहे। गिरफ्तार अपराधी मोतीपुर थाना क्षेत्र के भवानीडीह निवासी राहुल कुमार उर्फ बबुआ डान और काटी छिन्मस्तिका मंदिर के पास का निवासी गुंजेश कुमार उर्फ गोलू पाडेय के पास से एक किलो चरस, दो कट्टा, दो कारतूस बरामद हुए। वहीं, फरार अपराधियों की पहचान काटी रतनपुरा निवासी विकास कुमार व साइन निवासी रितिक कुमार के रूप में हुई है। राहुल का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ मोतीपुर में दो व मेहसी में एक मामला दर्ज है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि डीएसपी वेस्ट को सूचना मिली थी कि मोतीपुर बाजार के रेलवे गुमटी के पास के किराना व्यवसायी कंत लाल चौधरी के पुत्र कृष्ण कुमार चौधरी और काटी के एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान को लूटने के लिए अपराधी मोतीपुर गन्ना अनुसंधान के पास जुटे हैं। इस पर डीएसपी अभिषेक आनंद के नेतृत्व में छापेमारी की गई। इसमें साहेबगंज थानेदार अनूप कुमार, मोतीपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, डीएसपी वेस्ट अभिषेक आनंद आदि थे।
Ali Haider
Comments