top of page
ei1WQ9V34771.jpg

BRABU NEWS अगले सप्ताह से ऑनलाइन भरेगा स्नातक 2020-23 पार्ट-1 परीक्षा फार्म 1महीने के अंदर परीक्षा


मुजफ्फरपुर : लाखो छात्र छात्राओं और उनके परिजनों के लिये खुशखबरी है की बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से सत्र 2020-23 के प्रथम वर्ष की परीक्षा का फार्म भरने की प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू होगी। इसको लेकर विवि की ओर से तैयारी शुरू की गई है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. डा.संजय कुमार ने बताया कि कर्मचारियों की हड़ताल के कारण परीक्षा की तैयारी में थोड़ी परेशानी हो रही है। हड़ताल समाप्त होते ही पार्ट वन की परीक्षा फार्म आनलाइन भराया जाएगा। साथ ही इसी महीने के अंत तक या अप्रैल में इसकी परीक्षा ली जा सकती है। बता दे की 2 मार्च को विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख थी बिहार विश्वविद्यालय आपने लेट लतीफी के लिये जाना जाने लगा है यहां ग्रेजुएशन 5-6 साल में बमुश्किल हो पाता है अबतक ग्रेजुएशन 2020-23 एक भी परीक्षा कराने मे विश्वविद्यालय विफल रहा है 2019-22 का हाल में पार्ट 2 परीक्षा हुआ उसके बाद रिजल्ट आने के बाद बवाल मच गया था प्रबंधन की किरकिरी के बाद अब भी छात्र युनिवर्सिटी कैंपस के चक्कर काट रहे है जहां कदम कदम पर अनियमिता और भ्रष्टाचार का बोलबाला है युनिवर्सिटी के कारगुजारियों से छात्र इतना परेशान है की अब सीटे भी पूरी नहीं भर रही है।छात्र दुसरे युनिवर्सिटी मे एडमिशन ले ले रहे है।

खैर सत्र 2020-23 पार्ट 1 की परीक्षा का लाखो छात्र छात्राएं इंतजार कर रहे है उनको थोड़ी राहत मिलती दिख रही है।


रिपोर्टर:- रौशन कुमार डीयू सकरा मुज. से

0 comments
bottom of page