top of page
ei1WQ9V34771.jpg

मुजफ्फरपुर मे धू-धूकर जली पिकअप वैन बिजली पोल से गिरी चिंगारी से हुआ हादसा

Ali Haider

मुजफ्फरपुर सरैया इलाके के अजीजपुर गांव में रविवार की अहले सुबह उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जब एक पिकअप वैन पर लोड खर (फुस का घर बनाने में काम आता है) लदा था। जिस पर बिजली पोल पर लगे ट्रांसफार्मर से उड़ी चिंगारी से आग लग गई । आग को बढ़ता हुआ देख पिकअप चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए गाड़ी को सड़क किनारे से तुरंत हटा कर अजीजपुर हाई स्कूल के खेल मैदान में ले गया। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक पूरा पिकअप वैन जल चुका था।मौके पर पहुंची सरैया थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। चालक ने बताया कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से खर जो फुस का घर बनाने में काम आता है । वह किसानों से लेकर अपनी पिकअप वैन के सहारे गांव गांव जाकर बेचने का काम करता था। उससे उसकी रोजी-रोटी चलती थी लेकिन आज उसकी किस्मत खराब थी और भारी नुकसान हो गया

Whatsapp a text v support in 9911751001

सरैया थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस टीम को भेजा गया है। एक पिकअप वैन में आग लगी है। जो भी आवेदन आएगा उसके अनुसार आगे की कार्रवाई होगी। स्थानीय लोगों की मानें तो बिजली विभाग की लापरवाही से यह हादसा हुआ है अगर समय रहते बिजली विभाग सचेत नहीं होती है तो आने वाले समय में लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे ।

0 comments

Bình luận


bottom of page