
मुजफ्फरपुर सरैया इलाके के अजीजपुर गांव में रविवार की अहले सुबह उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जब एक पिकअप वैन पर लोड खर (फुस का घर बनाने में काम आता है) लदा था। जिस पर बिजली पोल पर लगे ट्रांसफार्मर से उड़ी चिंगारी से आग लग गई । आग को बढ़ता हुआ देख पिकअप चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए गाड़ी को सड़क किनारे से तुरंत हटा कर अजीजपुर हाई स्कूल के खेल मैदान में ले गया। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक पूरा पिकअप वैन जल चुका था।मौके पर पहुंची सरैया थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। चालक ने बताया कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से खर जो फुस का घर बनाने में काम आता है । वह किसानों से लेकर अपनी पिकअप वैन के सहारे गांव गांव जाकर बेचने का काम करता था। उससे उसकी रोजी-रोटी चलती थी लेकिन आज उसकी किस्मत खराब थी और भारी नुकसान हो गया

सरैया थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस टीम को भेजा गया है। एक पिकअप वैन में आग लगी है। जो भी आवेदन आएगा उसके अनुसार आगे की कार्रवाई होगी। स्थानीय लोगों की मानें तो बिजली विभाग की लापरवाही से यह हादसा हुआ है अगर समय रहते बिजली विभाग सचेत नहीं होती है तो आने वाले समय में लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे ।
Bình luận