top of page
ei1WQ9V34771.jpg
  • Ali Haider

मुजफ्फरपुर के सभी ब्लॉक मे 117 एपीएचसी खुलेगे राषि आवंटित : डी.सीएम.तेजस्वी


मुजफ्फरपुर (स्वीट सिटी न्यूज़ ब्युरो)

शहर समेत जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच-पांच नए स्वास्थ्य केंद्र और दाे-दाे अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण का रास्ता साफ हाे गया है। यह सभी नए स्वास्थ्य केंद्र स्थानीय विधायक व विधान पार्षद की अनुशंसा पर खाेले जाएंगे। 117 नए स्वास्थ्य केंद्र खाेलने की रिपाेर्ट स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव काे भेजी गई है।

डीएम प्रणव कुमार ने सभी विधायक व पार्षदाें की अनुशंसा काे भेजते हुए आवंटन देने का अनुराेध किया है। रिपाेर्ट में सभी स्वास्थ्य केंद्राें के लिए भूमि उपलब्ध हाेने की बात कही गई है। वहीं, राज्यभर में 1975 नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाने के लिए राशि आवंटित कर दी गई है। इन चयनित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटराें की सूची भी जारी की है।

सभी जिलाें में 1975 नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिए राशि आवंटित

मुजफ्फरपुर में 131 समेत राज्य के सभी जिलाें में 1975 नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिए स्वास्थ्य विभाग ने राशि आवंटित कर दी है। पहले से निर्माणाधीन पहले चरण में 1200 का कार्य अंतिम चरण में है। इसमें 8570 एपीएचसी, 1379 सब सेंटर और 110 शहरी पीएचसी काे मार्च 2023 तक विकसित किया जाना है।

1975 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिए एक अरब 38 कराेड़ 25 लाख की राशि भी आवंटित कर दी गई है। मुजफ्फरपुर जिले में पहले से कुल 520 हेल्थ सब सेंटर चिह्नित हैं। इसमें मात्र 386 फंक्शनल हैं। इन्हें हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया गया है। हालांकि, अब भी मात्र 184 पर ही एएनएम व पारामेडिकल स्टाफ की तैनाती है। एपीएचसी स्तर पर एक-एक चिकित्सक की तैनाती है।

मुजफ्फरपुर : भगवानपुर, द्राेणपुर, सुस्ता, खबड़ा, मधुबनी, शेरपुर

मीनापुर : पानापुर, गांधी नगर, तेघरा, गाेरीगामां, गाेरीगामां एपीएचसी, सिवाईपट्टी, रामनगर,बनघारा, चतुर्शी, पैगंबरपुर, झामी मठिया, घाेसाैत, घाेसाैत एपीएचसी, सधारी

पारू : डाेमन पझिया, रीवा बसंतपुर, गंगाेलिया, सरमस्तपुर, ब्रह्मपुरा, विष्णुपुर जीवनारायण, भिखनपुरा, डूमरी, घड़ा, फतेहाबाद, ग्यासपुर, मंगुरिया, रघुनाथपुर, फुलवरिया, बरादाैंद,

मुराैल : मालपुर,

सकरा : गनियारी, मुरा हरलाेचैनपुर, रामपुर भसाैन, दुबहां, सहदुलापुर, मेहसी, भरतपुर, मथुरापुर मुकुंद, मथुरापुर, गाेपालपुर,

साहेबगंज : खाेरीपाकर, बडा दाउद, डुमरी, फतेहाबाद, ज्ञानपुर, सरमस्तपुर

औराई : मधुबन प्रताप, कल्याणपुर, जनाड़, शाही जीवर, बलिया बसतपुर, बकुची, विष्णपुर, तेहवारा, कांटा, शिवनगर, जाेकी, ताराजीवर

बरूराज : हरपुर

बाेचहां : शाहिला रामपुर, कर्णपुर,कफेन, नया गांव, जमालाबाद, चकमदे,

गायघाट : चंदाैली बंदरा, रामपुर दयाल, तेपरी, रामपुर महिनाथ, बंगरा, माेहनपुर, लाेहरखा, शंकरपुर, शंकरीमन, बलाैर, मैठी, जारंग, लाेमा, सुस्ता, बाैराडीह, पिराैछा, बाघाखाल, कल्याणी, डीहकाेदई, महेशवाड़ा,

बलहां : रामनगर, हसना, कमराथु, मधेपुरा,

कांटी : अंकुराहां, पेनी छपरा, कपरपुरा, गाेपालपुर, बथनाहां, झिटकाही मधुबन, मुस्तफापुर, पानापुर, झिंटकाही, लसकरीपुर एपीएचसी, लसकरीपुर, बीरपुर, सैन

मड़वन : फंडा, मखदुमपुर काेदरिया, शुभंकरपुर, बड़कागांव, मड़वन भाेज, अखियारपुर, बाेरवारा, बसतपुर

​​​​​​​कुढ़नी : कफेन, केरमा, चंद्रहटी, पकाही, बंगरा बंशीधर, कमताैल।

0 comments
bottom of page