top of page
ei1WQ9V34771.jpg
  • Ali Haider

खुशखबरी: मुजफ्फरपुर शहर में 7 हेल्थ वेलनेस हॉस्पिटल खोलने के लिये सरकार ने दिया साढ़े 8 करोड़


मुजफ्फरपुर: शहरी क्षेत्र में लोगों की स्वास्थ्य सुविधा को मजबूत बनाने के लिए सात हेल्थ एंड वेलनेस सेटर खोले जायेगे. इसके लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने मुजफ्फरपुर नगर निगम को सात करोड़ रुपये दिये है.यह राशि 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा पर वित्तीय वर्ष 2021- 22 से लेकर 2025-26 के बीच नगर निकाय क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के लिए दी गयी है. सरकार से उपलब्ध करायी गयी राशि के खर्चें का उपयोगिता प्रमाण पत्र देने के बाद आगे भी सरकार से करोड़ों की राशि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के मद में दी जायेगी.

इसके अलावा शहरी क्षेत्र में पहले से जो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले गये है, उनमे भी अब मरीजों की एक्स-रे और सीटी स्कैन की जायेगी. इसके लिए भी सरकार से 1.37 करोड़ रुपये दिये गये है.

सरकार से जो राशि मिली है, उसे नगर निगम के माध्यम से खर्च किया जायेगा. नगर आयुक्त विवेक रंजन ने बताया कि जल्द ही शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं का ख्याल रखते हुए अलग-अलग जगहों पर सात हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जायेंगे. इसके लिएए अगली निगम बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव रखा जायेगा.

0 comments
bottom of page