top of page
ei1WQ9V34771.jpg
  • Ali Haider

बिना बारिश के गंदे नाले के पानी में तैरता एक शहर मुजफ़्फ़रपुर मानव-निर्मित आपदा से झूझ रहा शहर



मजफ्फरपुर कच्ची सराय अमर सिनेमा रोड चकबासु 2 हफ्तों से नाले के बहते जमे पानी से हो रहे सरांध से बजबजा रहा है संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। लोग चर्म रोग से ग्रसित हो रहे हैं। जलनिकासी के नाम पर सफाई महकमा व संबंधित एजेंसी ने पूरे शहर के नाले को खोदकर छोड़ दिया है। इस वजह से पानी की निकासी नहीं हो रहा है। सड़कें दरिया तो गली-मोहल्ले टापू बन गए हैं। घर से लेकर धार्मिक स्थलों में पानी प्रवेश कर गया है। इससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है। शहरवासी त्राहिमाम कर रहे हैं। कई इलाके में तो भीषण जलजमाव है। लगातार बहते सड़े मलमुत्र से बजबजाते गंदे पानी से सडके गलियां पैदल चलने लायक नहीं रही इलाकों में रहने वाले लोगों की पीड़ा और बढ़ा दी है। बुजुर्ग बिमार,महिलाएं और बच्चे घरों में कैद हैं।आजकल खुले नालों के स्लैब में गिरकर लोग गंभीर रुप से चोटिल हो रहें है।मार्केट, गली मुहल्ले अस्पताल सब जलमग्न है नगर निगम द्वारा कहा गया था की करोड़ों के सुपर शकर मशीन से तुरंत पानी निकाल लिया जाएगा लोगों को राहत मिलेगी लेकिन बीच शहर में दुखद हालत से लोगों में भारी आक्रोश है।

0 comments
bottom of page