
मुजफ्फरपुर। गायघाट के बेनीबाद ओपी क्षेत्र के पिरौंछा चौक के पास एनएच-57 पर तेज रफ्तार स्कार्पियो पुलिया की दीवार से टकरा गई। इससे उसमें सवार चार लोग जख्मी हो गए। तेज आवाज सुन मौके पर पहुंचे लोगों न घायलों को सीएचसी भेजा। वहा से चिकित्सकों ने सभी को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। घायलों की पहचान कटरा थाना क्षेत्र के तेहवारा पंचायत के शम्भू चौपाल, नरेश कुमार, चंडेश्वर साह, धनेश्वरी देवी व महेश साह के रूप में हुई है। बताया गया कि सभी मुजफ्फरपुर से तेजस्वी की रैली और एमएलसी प्रत्याशी के नामाकन से वापस गाव लौट रहे थे। स्कार्पियो में कुल आठ लोग सवार थे। बेनीबाद ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि स्कार्पियो को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।