top of page
ei1WQ9V34771.jpg
Ali Haider

दुखद; मुजफ्फरपुर मे टेंपो पलटने से मासूम की मौत, दो घायल होली पर बिदागरी कराकर वापसी मे हुआ हादसा


मुजफ्फरपुर पारू थाना क्षेत्र के मगुरहिया चौक स्थित पुल पर चालक के संतुलन खो देने से बीच सड़क पर सवारी लदा टेंपो पलट गया। इससे चालक और उसमें सवार मासूम समेत तीन लोग घायल हो गए। ग्रामीण घायलों को इलाज के लिए ले जा रहे थे। इसी क्रम में सरैया थाने के कोलवारा गांव निवासी शत्रुघन राम की डेढ़ वर्षीय पुत्री कृति कुमारी की रास्ते में ही मौत हो गई।

वहीं उसकी मौसी रिभा कुमारी व चालक महमदपुर गांव निवासी विश्वनाथ राम का सीएचसी में भर्ती कराया गया। चालक को चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया।

मृतक के नाना भोजपट्टी गांव निवासी टूना राम ने बताया कि छोटी बेटी रिभा कुमारी को उसकी ससुराल से बिदागऱी कराकर टेंपो से घर ला रहे थे। मेरे साथ डेढ़ वर्ष की नतनी भी थी। इसी बीच मगुरहिया पुल के पास अचानक दुर्घटना हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं, टेंपो को कब्जे में ले लिया है।

0 comments

Commentaires


bottom of page