top of page
ei1WQ9V34771.jpg

मुजफ्फरपुर ज‍िले में औराई और मनिहारी मे डूबने से 3 बच्चियों की मौत


मुजफ्फरपुर मनियारी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलौत बैजनाथ गांव में होली खेल रहे बच्चों की टोली में से एक लड़की पानी भरे एक गहरे गड्ढे में हाथ-मुंह धोने पहुंची। वहां उसका पैर फिसल गया और वह डूबने लगी। यह देख एक दूसरी बच्ची ने उसको अपनी ओर खींचना चाहा, लेकिन वह भी उसके साथ करीब बीस फुट गहरे पानी से डूब गई। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत कर कीचड़ में दबे दोनो बच्चियों के शव को बाहर निकाल। सूचना मिलने पर पहुचे मुखिया देवेंद्र मांझी ने मनियारी थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान व प्रखंड प्रसासन को इसकी सूचना दी। मृत बच्चियों की पहचान स्थानीय सिलौत निवासी पुनीत मांझी की 11वर्षीय पुत्री नीतू कुमारी एवं मंचित मांझी की 11 वर्षीया पुत्री रीना कुमारी के रूप हुई है।

वहीं औराई प्रखंड क्षेत्र की भरथुआ पंचायत अंतर्गत किरतपुर गांव निवासी बिगन राम की 12 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी की मौत रविवार की दोपहर बागमती नदी की मुख्य धारा में डूबने से हो गई। वह मवेशी के लिए हरा चारा लेने गई थी, उसी क्रम में नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया।

0 comments
bottom of page