मुजफ्फरपुर हथौड़ी पुलिस ने सोमवार रात अहियापुर थाने के सलेमपुर गांव से हत्या के मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार की है। बरहद व खानपुर गांव के बीच पुल के नीचे तमौलिया गांव के अवध पासवान की हत्या कर शव फेंक दिया था।
थानाध्यक्ष ने बताया कि सलेमपुर गांव से जुलेखा खातून व सन्नो खातून के घर पर छापामारी कर दोनों महिलाओं को गिरफ्तार किया है। दोनों अवध पासवान की हत्या में आरोपित है। पूछताछ के बाद मंगलवार को दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Comments