top of page
ei1WQ9V34771.jpg
Ali Haider

'कलयुगी कपूत' सिगरेट के लिए पैसा नहीं मिलने पर मां का दबाया गला


मुजफ्फरपुर सिगरेट के लिए पैसा नहीं मिलने पर पुत्र ने 62 साल की बुजुर्ग मां का गला दबाकर मारने का प्रयास किया। मां को बचाने गई बहन के साथ भी मारपीट की। आसपास के लोगों के जुटने पर मां-बेटी की जान बची। घटना मंगलवार की दोपहर मोतीझील की अनमोल गली में घटी। मां-बेटी शिकायत दर्ज कराने दोपहर तीन बजे नगर थाने पहुंची। पुलिस ने मां के आवेदन को जांच पर रखा है।

आदर्श नगर थाने के एएसआई शैलेंद्र कुमार सिंह पुलिस जवानों के साथ महिला के घर पहुंचे, लेकिन बेटा फरार हो चुका था। थानेदार अनिल कुमार ने बताया कि पारिवारिक मामला है। महिला के आवेदन के आधार पर पहले बेटे को थाने लाकर काउंसिलिंग की जाएगी। सुधार नहीं होने पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। बुजुर्ग महिला ने पुलिस को बताया है कि वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। उसके पति अग्निशमन विभाग में नौकरी करते थे। 10 साल पहले पति की मौत हो गई थी। बेटी मोतीझील स्थित एक होटल में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करती है, जिससे घर का खर्च चलता है। पुत्र कोई काम नहीं करता है। अक्सर रुपये के लिए मारपीट करता है। वह बेटे की हरकतों से तंग आ चुकी है।


0 comments

Comments


bottom of page