top of page
ei1WQ9V34771.jpg
  • Ali Haider

मुजफ्फरपुर मे रोष प्रदर्शन,सरकारी संसाधनों कंपनियो को बेचने और प्राईवेटाइज करने के विरोध मे आक्रोश


मुजफ्फरपुर केंद्रीय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर आयोजित दो दिवसीय हड़ताल के दूसरे दिन आज सुबह ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी संघ, सोनपुर मंडल के नेताओं द्वारा डाकघर एवं रेल डाक सेवा में जारी हड़ताल के समर्थन में एक रैली निकाली गई, जिसका नेतृत्व ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी संघ, सोनपुर मंडल के मंडल मंत्री श्री एस पी त्रिवेदी ने किया | सबसे पहले प्लेटफार्म संख्या एक से जुलूस निकालकर भारत वैगन स्थित सभागार से होते हुए रेल डाक सेवा कार्यालय में जाकर सभा में तब्दील हो गया | सभा को

मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए श्री त्रिवेदी ने कहा कि जिस प्रकार डाक विभाग एवं रेल डाक सेवा संघ के कर्मचारी अपने दो दिवसीय हड़ताल को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाया है, वह केंद्र की गूंगी बहरी सरकार के लिए एक चेतावनी है | उन्होंने कहा कि वर्तमान की सरकार दिन-प्रतिदिन कर्मचारियों के हितों पर प्रहार करते हुए ट्रेड यूनियन को कमजोर करने का कार्य कर रहा है | सरकार की मंशा देश के सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थाओं को पूंजीवादियों के हाथ में गिरवी रखने की है | उन्होंने कहा की कोरोना महामारी के कठिन दौर में देश के आम नागरिकों के लिए सरकारी कर्मी ही सेवा देते रहें l कोई भी कॉर्पोरेट घराना विषम परिस्थिति में आम आदमी को किसी भी प्रकार का मदद देने आगे नहीं आया l साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इतिहास गवाह है कि जो सरकार कर्मचारियों के हितों को अनदेखी करने का काम करता रहा है, उस सरकार का अस्तित्व मिट गया है l

कर्मचारियों के हकों एवं मौलिक अधिकारों पर जब-जब सरकार द्वारा शोषण दमन हुआ है, कर्मचारी और मजबूत होते हुए अपनी मांगों के लिए और अधिक सजग हुए हैं | धरना को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ, केंद्रीय मुख्यालय के संगठन सचिव श्री प्रेरित कुमार ने कहा कि जिस प्रकार से ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी संघ के नेताओं ने डाकघर एवं आर एम एस के हड़ताल में शामिल कर्मियों को अपना समर्थन देने का काम किया है, उससे डाक विभाग एवं आर एम एस के हड़ताल कर्मी

और अधिक ताकत के साथ हड़ताल को मजबूती के साथ अंजाम तक ले जाने का काम करेंगे | उन्होंने कहा कि जिन पूंजीपतियों के हाथ में सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थाओं को बेचने का काम कर रही है, वह पूंजीपति जब देश पर आपदा आता है तो देश के आम जनों के लिए कभी भी खड़े नहीं उतरते हैं l डाक विभाग देश के सबसे बड़े संचार का माध्यम है आम नागरिकों के हितों के लिए सदैव अपनी सेवाओं के साथ खड़ा रहता हैl

सभा को संबोधित करते हुए ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी संघ, सोनपुर के सचिव आशुतोष सिंह ने कहा कि नई पेंशन योजना कर्मचारियों के लिए अभिशाप है, जिसे हर हाल में केंद्र सरकार को वापस लेना होगा नहीं तो आने वाले दिनों में भारत सरकार के सभी केंद्रीय कर्मी और बड़ा आंदोलन करने का काम करेंगे l राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ पोस्टमैन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अजय कुमार ने कहां की वर्तमान की सरकार डाक विभाग के मूल स्वरूप को खंडित कर डाकिया को उनके मूल सेवा पत्र एवं पार्सल वितरण से अलग कर डाक सेवा के स्वरूप को कमजोर करने का प्रयास कर रहा है, जिसे हर हाल में पूरा नहीं होने दिया जाएगा l

कार्यक्रम को रेल डाक सेवा के प्रमंडलीय सचिव अजय कुमार, उमाशंकर प्रसाद, सरोज कुमार, दिनेश कुमार, रंजन कुमार, लक्ष्मण कुमार, कुंदन कुमार, राकेश कुमार साकेत कुमार,संजीव कुमार,अविनाश कुमार, अभय गुप्ता, मनीष कुमार, मोहम्मद जाकिर, शिशु रंजन कुमार, ओम नारायण ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी संघ के मृत्युंजय शर्मा, राम शोभित सिंह, मधुकर कुमार, शैलेंद्र राय, आदित्य कुमार, बी एन विवेक, जय कुमार, अमित कुमार, रिजवी, कादिर, सुरेश कुमार, सतीश सिंह सहित अनेक नेताओं ने संबोधित किया |

राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष श्री साकेत कुमार, ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी संघ सोनपुर के तमाम नेतागण को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से डाक कर्मियों को ईस्टर्न रेलवे कर्मचारी संघ का समर्थन मिला है, उससे डाक कर्मी एवं रेल डाक सेवा के कर्मी उत्साहित एवं आभारी हैं |


हड़ताल के दूसरे दिन भी पोस्ट मास्टर जनरल कार्यालय, प्रवर डाक अधीक्षक कार्यालय, प्रधान डाकघर, रमन्ना, एम आई टी सहित जिले के तमाम उप डाकघर एवं शाखा डाकघर बंद रहे l

राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ, ग्रुप, "सी", मुजफ्फरपुर के प्रमंडलीय उप सचिव श्री रंजन कुमार, पोस्टमैन एम टी एस के प्रमंडलीय सचिव श्री संजीव कुमार, ग्रामीण डाक सेवक संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष श्री धीरज कुमार ने पूरे जिले एवं पूरे प्रमंडल के सभी संवर्ग के डाक कर्मियों को बधाई देते हुए इस दो दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने के लिए उनका आभार प्रकट किया तथा कहा कि डाक कर्मियों की एकता आगे भी जारी रहेगी तथा केंद्रीय नेतृत्व का जब भी आदेश आएगा मुजफ्फरपुर प्रमंडल के डाककर्मी और अधिक ताकत के साथ संघर्ष करने एवं सरकार की कर्मचारी विरोधी नीति के खिलाफ और मजबूती से विरोध एवं आंदोलन करने का काम करेंगे l

0 comments
bottom of page