top of page
ei1WQ9V34771.jpg

मुजफ्फरपुर MLC चुनाव में धन व बाहुबल को रोकने के लिए जिले में 6 और अधिकारी तैनात


मुजफ्फरपुर जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रणव कुमार ने विधान परिषद चुनाव में धन बल व बाहुबल को रोकने के लिए अलग से अधिकारियों की तैनाती की है। तीन दंडाधिकारी व तीन पुलिस पदाधिकारियों के साथ लाठी बल को तैनात किया गया है।

जारी आदेश के अनुसार, पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन पर नजर रखने के लिए तैनाती की गई है। तैनात दंडाधिकारियों में अनुमंडल अंकेक्षण पदाधिकारी सुरेश पासवान, उद्योग विस्तार पदाधिकारी जीतेंद्र कुमार राम व सहकारिता प्रसार पदाधिकारी बजरंगी राय हैं। पुलिस पदाधिकारी के

रूप में सहायक अवर निरीक्षक राम अवतार राम, सहायक अवर निरीक्षक शंभु कुमार व सहायक अवर निरीक्षक शब्बीर हैं। इन अधिकारियों को जिले में घूम-घूमकर आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया है। यदि कहीं इसका उल्लंघन पाया जाता है तो वीडियोग्राफी कराने के साथ ही कठोर कार्रवाई करें।

0 comments
bottom of page