
मुजफ्फरपुर शहर के के बैरिया बस अड्डे में खड़ी दो बसों में अचानक आग लग गई। जिससे दोनों बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई जबकि पास खड़ी अनगिनत बसों को आग की चपेट में आने से बचाने के लिये वहां चीख पुकार से इकट्ठा हुए सैकड़ों लोगों ने जान पर खेल कर बसों को बचाया। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया । वहीं घनी आबादी वाला रिहायशी इलाका होने के चलते बड़ी घटना भी घट सकती थी अहियापुर थाना पुलिस और

अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने आग से आसपास कोई नुकसान न हो ये प्रयास किया काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आगलगी शॉर्ट सर्किट के चिंगारी से आग फैली लेकिन अधिकारिक रूप से जांच के बाद ही पुलिस बता पाएगी की अचानक आग कैसे लगी। इस आगजनी से संचालको का लाखों का नुकसान हुआ है। बैरिया बस अड्डे मे आगलगी की घटनाओं से संचालकों ने चिंता जताई है। इस घटना में किसी प्रकार की कोई जन-हानि नहीं हुई।