
मुजफ्फरपुर पारू थाना क्षेत्र के फतेहाबाद गांव में जम कर बवाल हुआ जमीन बंटवारे को लेकर उत्पन्न विवाद में एक भाई ने दूसरे भाई के घर मे घुसकर लोहे के राड और डंडे से मारपीट कर भाई और उसकी पत्नी को घायल कर दिया। इसमें भाई कीं आंख बुरी
तरह जख्मी हो गई जिसे इलाज के लिए सीएचसी मे भर्ती कराया गया। बाद मे वहां से चिकित्सक ने उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। इस मामले में अंबिका सहनी ने थाने मे दर्ज शिकायत में कहा है कि भाई रामचंद्र सहनी से जमीन बंटवारे को लेकर उनकी पंचायती हुई थी, लेकिन भाई ने पंचों के फैसले को नहीं माना और जबरन जमीन कब्जा करने की
कोशिश करते रहे। इस बीच जब वे अपने दरवाजे पर बैठे थे तो रामचंद्र सहनी, राजू सहनी, खुशबू देवी, राधिका देवी सहित अन्य कई लोग वहं पहुंचे और मारपीट करने लगे। उसी क्रममें राड के वार से उनकीा आंख बुरी तरह जख्मी हो गई। फिर आरोपितों ने घर में घुस उनकी पत्नी के साथ मारपीट कर कान और नाक के जेवरात छीनकर भाग निकले। थानाध्यक्ष राजेंद्र साह ने बताया कि घायल को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है। इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Comentários