top of page
ei1WQ9V34771.jpg
  • Ali Haider

मुजफ्फरपुर में अर्धनग्न हालत में किशोर की लाश मिलने से मची सनसनी गला दबा कर किया हत्या?


मुजफ्फरपुर जिले के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में एक किशोर की गला दबाकर हत्या कर दी गयी। उसका शव झाड़ियों में फेंका हुआ मिला। उसने शर्ट तो पहन रखा था पर पैंट नहीं था। अर्धनग्न हालत में उसकी लाश पड़ी हुई थी। गांव के ही कुछ

लोगों ने झाड़ियों में शव देखा और पुलिस को सूचना दी। इलाके में सनसनी फैल गयी।

घटनास्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना मिलने पर थानेदार शमीम अख्तर मौके पर पहुंचे। छानबीन शुरू की। मृतक की पहचान शिवहर जिले के तरियानी नरवारा के बिट्टू कुमार (17) के रूप में हुई है। वह सिवाईपट्टी में एक होटल में काम करता था और प्रतिदिन घर से आनाजाना करता था।

थानेदार ने बताया शरीर पर जख्म या मारपीट के निशान नहीं मिले हैं। गला दबाने का पता चल रहा है। गले पर रस्सी जैसे निशान दिख रहे हैं। विशेष पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही लगेगा। शव को मेडिकल भेज दिया गया है।बिट्टू की हत्या की सूचना उसके परिजन को भी दे दी गयी है। उसके पिता जगन्नाथ सहनी समेत अन्य लोग मेडिकल आने के लिए घर से निकल चुके हैं। पुलिस का कहना है कि परिजन के आने के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट होगा। अबतक की जांच में हत्या किस विवाद में हुई है। ये स्पष्ट नहीं हो सका है।


ख़बर को फेसबुक वाट्सएप ग्रुप मे शेयर करें

0 comments

Comments


bottom of page