भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि बोचहां में मिला जनादेश स्वीकार है। उन्होंने बोचहा से विजयी प्रत्याशी अमर पासवान को बधाई और शुभकामना भी दी। संजय जायसवाल ने कहा भाजपा किसी भी जनादेश को सहर्ष स्वीकार करती है। बोचहां में मिला लोगों का आदेश स्वीकार है। उन्होंने कहा कि
जिन्होंने एनडीए के प्रत्याशी को समर्थन दिया उनका आभार। उन्होंने कहा कि इस परिणाम से पार्टी परेशान नहीं है, बोचहां परिणाम की समीक्षा की जाएगी। इसके बाद फिर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। भाजपा अध्यक्ष ने माना कि हम अपनी बातों को बोचहा के मतदाताओं को सही ढंग से समझा नहीं पाए, इस कारण यह परिणाम आया।महंगाई और बेतहाशा बढ़े पेट्रोल डीजल के दामों से उपजे जबरदस्त नाराजगी पर सवाल के जवाब मे डा. जायसवाल टालमटोल करते दिखे ।संजय जायसवाल ने कहा कि भाजपा लगातार
संघर्ष के बाद यहां पहुंची है, इसलिए संघर्ष से हम पीछे नहीं हटते। कहा कि इस परिणाम से सरकार पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। समय अब राजनीतिक प्रतिद्वंदिता से ऊपर उठ कर बोचहां को विकास पथ पर आगे बढ़ाने का है। विजयी प्रत्याशी अमर पासवान को भाजपा परिवार की तरफ से हार्दिक शुभकामनायें हैं। उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे ऐतिहासिक कार्य बोचहां में सफलतापूर्वक जमीन पर उतरेंगे।
Comments