जहानाबाद के सट्टी मोड़ स्थित एक कपड़े की दुकान में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक मोबाइल में ब्लास्ट हो गया। आग की तेज लपटें उठने लगी। दुकानदार की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, शहर के सट्टी मोड़ स्थित एक कपड़े की दुकान में जिओ के फोन पर गाना सुनने के दौरान मोबाइल एकाएक ब्लास्ट हो गया।
हालांकि,गाना सुन रहा युवक आंषिक रुपसे घायल हुआ है स्थानीय प्राईवेट अस्पताल मे मरहम पट्टी कर के डिस्चार्ज कर दिया दिया गया और इस घटना में जान माल की किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है। दुकानदार ने बताया कि वह अपनी दुकान पर बैठे हुए थे। दुकान में मोबाइल पर गाना सुन रहे थे, मोबाइल चार्ज में लगा हुआ था। इसी दौरान मोबाइल में
एकाएक ब्लास्ट हुआ और आग लग गई। इसके बाद दुकानदार ने वहां रखें पानी को मोबाइल पर तत्काल डाल दिया, जिससे की आग बुझ गई। मोबाइल ब्लास्ट होने की खबर को लेकर आसपास के ईलके के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Comments