top of page
ei1WQ9V34771.jpg
  • Ali Haider

24 करोड़ के नये प्लेटफॉर्म पर यात्री सुविधा नदारद ऑडिट में मिली कमियां 11 विभागो के पीसीएसओ की जांच


मुजफ्फरपुर पूर्व मध्य रेलवे के प्रिसिंपल सीएसओ (चीफ सेफ्टी ऑफिसर) शिवकुमार टीम के साथ बुधवार को जंक्शन का सेफ्टी ऑडिट करने पहुंचे। इस दौरान जंक्शन परिसर में सुरक्षा मानकों पर कई कमियां मिली। जिस पर नाराजगी जताते हुए जल्द उन कमियों को पूरा करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दाैरान प्रिसिंपल सीएसओ ने कटही पुल के दक्षिण में मछली बाजार लगी देख कर आश्चर्य जताया। दक्षिण की ओर से यार्ड हाेकर सैकडाें लाेग आ-जा रहे थे। इस पर उन्हाेंने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह स्टेशन है या मछली बाजार। उन्हाेंने करीब 50 मीटर लंबाई में खुले इस स्थान की तुरंत घेराबंदी कराने का निर्देश इंजीनियरिंग विभाग काे दिया। निरीक्षण के दौरान पीसीएसओ ने आरआरआई, लाॅबी, इंजीनियरिंग विभाग, सिग्नल, दूरसंचार समेत सभी विभागाें में सेफ्टी ऑडिट की।

प्लेटफॉर्म 4-5 पर काेच इंडिकेटर बाेर्ड, शौचालय-यूरिनल नहीं देख जताई नाराजगी प्रिसिंपल सीएसओ ने 4-5 नंबर प्लेटफॉर्म का निरीक्षण किया। 24 करोड़ की लागत से बने इस प्लेटफॉर्म का काम पिछले माह ही पूरा हुआ है। लेकिन, प्लेटफॉर्म पर कहीं भी मुजफ्फरपुर लिखा बोर्ड नहीं दिखा। काेच इंडिकेटर बाेर्ड भी नहीं था। शाैचालय व यूरिनल कहीं नहीं दिखा। इस पर शीघ्र ही बनवाने का निर्देश दिया। प्लेटफॉर्म पर गंदगी का अंबार था।

0 comments
bottom of page