स्वीट सिटी न्यूज मुजफ्फरपुर करजा थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर में घर में महिलाओं को अकेला देख साफ करने का झांसा देकर छह लाख के गहने लेकर ठग फरार हो गए। दोनों एक बाइक से आए थे। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर जांच की। अख्तियारपुर निवासी नवीन कुमार सिंह ने थाने में आवेदन दिया है। इसमें कहा गया है कि शनिवार दोपहर काले रंग की अपाचे बाइक से दो युवक आए। घर में पत्नी व मां ही थीं।
युवकों ने सफाई कराने की बात कहते हुए जल्दी-जल्दी मार्बल साफ कर दिए। इसके बाद बर्तन भी साफ कर दिए। युवकों ने कहा कि हम गहना भी साफ करते हैं। आपको साफ कराना है तो दीजिए। इस पर मां व पत्नी उनके झांसे में आ गईं। करीब छह लाख मूल्य के सोने-चांदी के सभी गहने युवकों को साफ करने के लिए दे दिए। ठगों ने पत्नी से गरम पानी लाने
को कहा। वह पानी लेने घर के अंदर चली गई। इसी बीच दोनों ठग गहने समेट कर भागने लगे। यह देख मां ने शोर किया तो पत्नी बाहर आई, लेकिन दोनों बाइक से मुजफ्फरपुर की ओर भाग गए। थानाध्यक्ष राजेश कुमार राकेश ने बताया कि मामला सही है। एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Comments