top of page
ei1WQ9V34771.jpg
  • Ali Haider

मुजफ्फरपुर में नई वर्दी में चुस्त-दुरुस्त होकर ट्रैफिक जवान तैनात आधुनिक उपकरणों से भी हुएं लैस


मुजफ्फरपुर । पिछले दिनों ट्रैफिक आइजी एमआर नायक ने यहां का दौरा किया था। इसमें यातायात डीएसपी को बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सख्त निर्देश दिए थे। इसका असर अब दिखने लगा है। जिले का यातायात महकमा अपनी कार्यप्रणाली में सुधार ला रहा है। यहां तक कि उनके पहनावे में भी बदलाव लाया गया हे। साथ ही उन्हें ड्यूटी के दौरान आधुनिक उपकरणों से भी लैस किया जा रहा है। शहर में ट्रैफिक पोस्टों पर तैनात जवानों को

चुस्त-दुरुस्त होकर तय नई वर्दी में तैनात रहने का पुलिस मुख्यालय की ओर से आदेश जारी किया गया है। इसके साथ ही ट्रैफिक जवान अब सफेद शर्ट व ब्लू पैंट की नई वर्दी के साथ पोस्टों पर तैनात हो गए है। वहीं फिलहाल चार जवानों को बाडी वार्न कैमरा भी दिया गया है। इससे इन जवानों की गतिविधियों को भी मानीटर किया जा रहा। डीएसपी यातायात ने कहा कि वाहन चालकों से नाजायज वसूली या पब्लिक से बदसलूकी की शिकायत मिली तो रिकार्डिंग देखकर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया जा रहा,ताकि वहां बैठे अफसर सबकुछ लाइव

देख सकें। हाईवे पर वाहनों की तेज रफ्तार पर नजर रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस को स्पीड रडार गन भी उपलब्ध कराया गया है। यातायात डीएसपी रविद्र नाथ सिंह ने बताया कि 60 से अधिक जवानों ने सफेद शर्ट व ब्लू पैंट वाली वर्दी बनवा ली है। शेष जवान भी नई वर्दी बनवा रहे हैं। वर्तमान में शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए 110 जवानों की तैनाती है।

0 comments
bottom of page